संजय यादव // कवर्धा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लोहारीडीह हत्याकांड मामले में कवर्धा जिला जेल में बंद विचाराधीन कैदियों से मिलने पहुंचे और कैदियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना।
69 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया:
आपको बता दें कि लोहारीडीह आगजनी हत्याकांड में पुलिस ने 69 ग्रामीणों को गिरफ्तार किया था जिनमें 33 महिला और 36 पुरुष शामिल थे । लेकिन कवर्धा जेल में प्रशांत साहू की मौत के बाद दुर्ग महिला जेल में 33 महिलाएं और कवर्धा जिला जेल में 34 पुरुष कैद में है तो वहीं एक व्यक्ति की स्थिति खराब होने के चलते रायपुर अम्बेडकर हॉस्पिटल में एडमिट है।
ग्रामीणों को जबरन घर से निकालकर जेल भेजा है:
कैदियों से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुलाकात कर कैदियों से चर्चा कर हाल-चाल जाना तो वहीं जेल से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान सरकार को घेरते हुए कहा कि बगैर विवेचना के जल्दबाजी में पुलिस ने ग्रामीणों को जबरन घर से निकालकर जेल भेजा है तो दूसरी ओर जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनकी जानकारी तो सरकार को है लेकिन गांव से गायब लोगों की जानकारी सरकार नही बता रही है।
अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की मांग "
साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जेल में बंद प्रशांत साहू की मौत के मामले में एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज की मांग की है । वहीं जेल में कैदियों से मिलने पहुंचे भूपेश बघेल के साथ दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, इन्द्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर,खुज्जी विधायक भोलाराम साहू,जिलाध्यक्ष होरीराम साहू सहित जिला पंचायत सदस्य तुकाराम साहू मौजूद रहे ।