रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में परिवहन विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए 9 स्कूली वाहनों को जप्त कर कार्यवाही की गई है। लंबे समय से परिवहन विभाग को यह खबर मिल रही थी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्कूलों में अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है जिसे विभाग के द्वारा संज्ञान में लेते हुए आज वाहनों को जप्त कर उन पर कार्रवाई की गई।
अधिकारीयों ने ड्राइवर एवं क्लीनर के ड्रेस और लाइसेंस तथा बसों के कागजातों की जांच की गई साथ ही स्कूल बसों के कंडीशन को देखते हुए कार्रवाई की गई। स्कूल बसों में बच्चों को कैसे ले जाना है, लाना है उसकी भी समझाइए दी गई तथा सभी स्कूल संचालकों को भी यह कहा गया है कि स्कूल बसों की परमिट एवं कंडीशन को देखते हुए उन्हें अपने स्कूल में संचालित होने दें ताकि किसी भी प्रकार के दुर्घटना से बच सकें।
वैसे अधिकांश बसों के परमिट, फिटनेस तथा टैक्स फेल पाए गए और उन पर कार्रवाई की गई। आरटीओ विभाग के द्वारा अवैध रूप से संचालित स्कूल बसों पर कार्रवाई किए जाने से स्कूली समय में बच्चों को जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। काफी संख्या में स्कूली बच्चे बस का इंतजार करते रहे पर विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए बसों को थाने में खड़ी कर करवाई की गई।
एनएच खान, परिवहन निरीक्षक सूरजपुर