यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर ₹235 पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹108 से 117.59% अधिक है। कंपनी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर ₹230 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 112.96% अधिक है। हालांकि, लिस्टिंग के बाद इसमें गिरावट देखी गई और यह ₹211.50 पर बंद हुआ।
ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड की लिस्टिंग
फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स लिमिटेड का शेयर एनएसई पर ₹651 पर लिस्ट हुआ, जो ₹465 के इश्यू प्राइस से 40% का रिटर्न है। कंपनी का शेयर बीएसई पर ₹625 पर 34.41% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद इसमें और तेजी आई और यह ₹673.50 पर बंद हुआ।
सचिन तेंदुलकर का निवेश और मुनाफा
फर्स्टक्राई में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का भी निवेश है। आईपीओ की लिस्टिंग पर उन्होंने अपने निवेश से ₹3.35 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा कमाया है। अक्टूबर 2023 में तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में ₹10 करोड़ का निवेश किया। तब उन्होंने ₹487.44 प्रति शेयर के हिसाब से 2.05 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर खरीदे थे। ₹651 की लिस्टिंग कीमत पर तेंदुलकर का निवेश बढ़कर ₹13.35 करोड़ से अधिक हो गया है। पहले कारोबारी दिन शेयर ₹707.05 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था, जिसके बाद उनका निवेश बढ़कर ₹14.5 करोड़ हो गया।
#### दोनों कंपनियों के आईपीओ की जानकारी
दोनों कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) 6 से 8 अगस्त तक खुले थे। तीन दिनों में यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का आईपीओ कुल 168.35 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 130.99 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 138.75 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 252.46 गुना सब्सक्राइब हुआ।
वहीं, ब्रेनबीज सॉल्यूशन्स का आईपीओ तीन दिनों में कुल 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस इश्यू को रिटेल श्रेणी में 2.31 गुना, क्यूआईबी में 19.30 गुना और एनआईआई श्रेणी में 4.68 गुना अभिदान मिला।