Web Series on OTT : शाहरुख खान की 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है। वहीं, अगर OTT की बात करें तो शायद आपके लिए यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल होगा कि टॉप 3 ट्रेंडिंग की लिस्ट में प्रभास की 'आदिपुरुष' फिल्म शामिल है। इस फिल्म को Ott पर रिलीज एक महीने से ज्यादा का समय हो गया हैं लेकिन यह अभी भी ट्रेडिंग में बनी हुई है।
OTT पर जो भी फिल्में ट्रेंड पर रही उनकी ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी की है जो कि 8 से 14 सितंबर के बीच के आंकड़ों के आधार पर सामने आई है। इसमें पहले नंबर पर रजनीकांत की 'जेलर' है। वहीं, दूसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन और कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' है। और तीसरे नंबर पर 'आदिपुरुष' है।
आपको बता दें, 'आदिपुरुष' को लेकर देश में विवाद इतना बढ़ गया था की मेकर्स से लेकर स्टार्स को सोशल मीडिया पर जमकर कोसा गया उन्हें खरीखोटी सुनाने के साथ ही धमकियां भी मिली थी। भले ही सिनेमाघरों में यह फिल्म फ्लॉप रही लेकिन ओटीटी पर यह खूब देखी जा रही है।