EOW Raid : लोकसभा चुनावों से पहले राज्य के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबियों के यहां ईओडब्ल्यू-एसीबी ने छापा मारा है। EOW की टीम भिलाई में पुलिस सुरक्षा के बीच जांच कर रही हैं। EOW ने कांग्रेस सरकार में हुए कोयला और शराब घोटालों की जांच के तहत छापामार कार्रवाई की है। EOW ने भिलाई में दो अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा है। EOW की टीम ने जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है, वो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी माने जाते है।
हलांकि अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापा किस मामले में मारा गया है। जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू- एसीबी की टीम ने खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां दबिश दी। बता दें कि ईओडब्ल्यू- एसीबी शराब मामले की जांच कर रही है। मामले में अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि भिलाई में छापा अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ से मिले सुराग के बाद मारा गया हैं। अनवर ढेबर और अरविंद सिंह 12 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू- एसीबी की हिरासत में रहेंगे। दोनों को 8 अप्रैल को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने दोनों को रिमांड पर लेने की मंजूरी दी थी।
आपको यह भी बता दें कि शराब और कोयला घोटाला में पूर्व मंत्री भगत, लखमा, पूर्व सीएस सहित 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही करने वाली राज्य सरकार की एजेंसी एसीबी- ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया है। इसमें आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा और तत्कालीन खाद्य मंत्री अमरजीत भगत समेत आधा दर्जन से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों, अफसरों और शराब कारोबारी शामिल हैं।