'Operation Sindoor': भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ चलाएं गए 'ऑपरेशन सिन्दूर' की सफलता के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया है। इसके बाद इस सफलता पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने भारतीय सेना को सलमा किया है।आमिर खान ने PM मोदी के राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के बाद उनकी सराहना की है, और इंस्टाग्राम पर अपने आमिर खान प्रोडक्शंस के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया है।
आमिर खान ने सशस्त्र बलों के प्रति जताया आभार:
जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हुए, भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना आभार भी व्यक्त किया है। आमिर ने अपने नोट में लिखा कि 'ऑपरेशन सिंदूर के सभी नायकों को सैल्यू है, हमारे सशस्त्र बलों के बहादुरी और साहस से हमारे राष्ट्र की सुरक्षा व अटूट प्रतिबद्धता के लिए दिल से उनका आभार। 'माननीय प्रधानमंत्री जी को उनके दृढ़ संकल्प और नेतृत्व के लिए धन्यवाद', और आखिर में 'जय हिंद' लिख कर कैप्शन में हाथ जोड़ने वाली इमोजी डाला है।
पवन कल्याण ने पीएम की प्रशंसा:
नेता बने तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी पीएम मोदी के संबोधन की प्रशंसा की है, और उनके इस भाषण को एक पावरफुल मैसेज कहा है, पवन ने पीएम मोदी के नाम का एक पोस्ट अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा की है, और पोस्ट में लिखा कि 'वाह' पूरे भारत और इंटरनेशनल कम्यूनिटी को पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर दिया गया कितना पावरफुल मैसेज है.' उन्होंने पीएम के बोले शब्द को दोहराते हुए लिखा ट्विट किया है। 'आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चलेगा, ' बातचीत और आतंक एक साथ नहीं चलेगा,'पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा' मोदी जी' 'भारत माता की जय'.
'आप हर मायने में एक महान नेता हैं': कंगना रनौत
इसके अलावा पीएम मोदी के दमदार भाषण के कुछ ही मिनटों बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने भी उनकी प्रशंसा की है, एक्ट्रेस ने उनके बुद्धिमत्ता और साहस की सराहना की है। साथ ही उन्हें कंगना ने 'एक महान नेता' भी बताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि 'प्रिय प्रधानमंत्री जी, राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता आपने बुद्धिमत्ता और करुणा व अद्वितीय साहस के साथ हमारा नेतृत्व किया। आप हर मायने में एक महान नेता हैं'।
Big B ने कविता से मध्यम से की प्रशंसा:
इन सब के अलावा मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी पीएम मोदी के संबोधन की प्रशंसा की है, और भारतीय सैनिकों को विशेष कविता से श्रद्धांजलि देते दी है साथ ही देश के सशस्त्र बलों के प्रति प्रशंसा और सम्मान भी व्यक्त किया है।