रायपुर: छत्तीसगढ़ में विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर सियासत गरमा गई है. विजन 2047 पर PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए है,उन्होंने कहा है कि 2024 तो संभल नहीं रहा, 8 माह में ही सरकार फेल हो गई, 2047 के विजन डॉक्यूमेंट का बात कर रहे हैं, BJP के लोग जनता को झूठा सपना दिखाना बंद करें. दीपक बैज के इस बयान पर BJP सांसद संतोष पांडेय ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि दीपक बैज के पास कोई विजन नहीं है, इसीलिए उन्हें बस्तर की जनता ने नकार दिया. विजन 2047 को लेकर PM मोदी लगातार काम कर रहे हैं. PM के नेतृत्व में देश 2047 के लिए मजबूती से तैयार हो रहा है.
उपराष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाएगी विपक्ष :
कांग्रेस उपराष्ट्रपति के खिलाफ महाभियोग लाएगी, इस मामले में BJP सांसद संतोष पांडेय ने कहा है कि पहले भी विपक्ष ने राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति का अपमान किया है, महाभियोग लाए विपक्ष उससे निपट लेंगे.
बांग्लादेश के मुद्दे पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल:
बांग्लादेश के मुद्दे पर राहुल गांधी ने सवाल उठाया है इस मामले में BJP सांसद संतोष पांडेय ने पलटवार करते हुए कहा है कि हमास ने इजराइल पर हमला किया तो राहुल गांधी हमास के पक्ष में थे, कांग्रेस के सारे प्रवक्ता हमास के पक्ष में बोलते दिखाई दिए. बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हुआ, बांग्लादेश पर कांग्रेस चुप्पी साधे हुए है. अब राहुल गांधी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.
पुलिस ने 4 नक्सलियों समेत 5 लोगों को किया गिरफ्तार :
मोहला मानपुर पुलिस ने 4 नक्सलियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इस मामले में BJP सांसद संतोष पांडेय ने बड़ा आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार किया गया विवेक सिंह स्वर्गीय नंदकुमार बघेल का सलाहकार रहा. नक्सलियों के साथ 7 लाख रुपए लेनदेन की जानकारी भी सामने आई है. इससे स्पष्ट है नंदकुमार बघेल के नक्सलियों से संबंध थे.वे मोहला मानपुर के अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर बैठकें लेते थे, अब भूपेश बघेल बताएं यह रिश्ता क्या कहलाता है.