Raipur: छत्तीसगढ़ सरकार ने जिला उपभोक्ता फोरम में सदस्यों की नियुक्ति कर दी है. ये पद काफी वक्त से खाली थे. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की तरफ से 12 जिलों के लिए सदस्यों की नियुक्ति की है. जिन जिलों के लिए सदस्यों की नियुक्ति की गई है.
उसमें रायपुर, दुर्ग, जांजगीर चांपा, कांकेर , कवर्धा, कोरबा, बेमेतरा, गरियाबंद, रायगढ़, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिला शामिल है। जारी अधिसूचना के मुताबिक ये नियुक्ति कार्यभार 4 सालों या 65 साल की आयु जो भी पहले हो, तक नियुक्त की गयी है।
