Breaking Morning: मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10:30 बजे बैठक लेंगे. प्रदेश में आज से "मनरेगा बचाओ संग्राम" अभियान की शुरुआत होगी. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महापर्व लगातार जारी है. कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम पर बीजेपी ने कसा तंज. छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
मुख्यमंत्री साय के आज के कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री निवास में सुबह 10:30 बजे बैठक लेंगे, इसके साथ ही आज रायपुर और कोरबा के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस बीच वह दोपहर 12:00 बजे राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अधिवेशन में शामिल होंगे. फिर रायपुर के रोहिणीपुरम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसके बाद दोपहर 01:00 वह बजे कोरबा के लिए रवाना होंगे. और यहां पर कोरबा में गौरा पूजा महोत्सव एवं बैगा पुजेरी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम बाद मुख्यमंत्री शाम 04:00 बजे वापस रायपुर लौटेंगे.
"मनरेगा बचाओ संग्राम" अभियान की आज से शुरु :
प्रदेश में आज से "मनरेगा बचाओ संग्राम" अभियान की शुरुआत होगी. जिसे लेकर सभी जिला मुख्यालय में प्रतीकात्मक विरोध और एक दिन का उपवास किया जाएगा. इसके साथ ही कांग्रेसी रायपुर घड़ी चौक में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक सामूहिक उपवास रहेंगे, इस दौरान कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं मनरेगा के नाम बदलने का कांग्रेस विरोध करेगी. बता दें कि ये प्रदर्शन 25 फरवरी तक विभिन्न चरणों में किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में और बढ़ेगी ठंड:
छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों में ठंड और बढ़ सकती है. जिससे न्यूनतम तापमान 1- 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ेगा, वहीं दुर्ग संभाग के कुछ जिलों में शीतलहर चलेगी, इसके साथ ही बिलासपुर का तापमान सबसे ज्यादा 26.6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. सबसे न्यूनतम तामपान 4.6 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है, साथ ही रायपुर और नवा रायपुर में कोहरा छाया रहेगा.
प्रदेश में धान खरीदी जारी:
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का महापर्व लगातार जारी है. अब तक 93.12 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. इसके साथ ही 16 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 753 करोड़ रूपए का भुगतान हो चूका है. बता दें कि किसान आगामी 31 जनवरी तकधान बेच सकेंगे.
कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम पर बीजेपी ने किया पोस्ट:
कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम पर बीजेपी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें बीजेपी ने कहा कांग्रेस को दिक्कत नाम से नहीं, भ्रष्टाचार पर हुए वार से है, इसके साथ ही आगे लिखा कि, मनरेगा में पहले रजिस्टर भरे जाते थे, जेबें भरी जाती थीं, मजदूरों का हक रास्ते में ही गायब हो जाता था.अब VB-G RAM G से मजदूरों को उनका पूरा हक मिलेगा और काम भी ज्यादा मिलेगा.इसलिए कांग्रेस को दिक्कत नाम से नहीं, भ्रष्टाचार पर हुए वार से है.