Digvijay Singh : भारत-पाकिस्तान तनाव और अमेरिकी प्रतिक्रिया को लेकर सोशल मीडिया पर सियासी घमासान छिड़ गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर करारा हमला बोला है। तो वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने करारा पलटवार किया है।
यह कोई तरीका होता है क्या?
दरसअल, मामला उस वक्त गरमा गया जब दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अमेरिका कौन होता है हमारे बीच पंचायत करने वाला? पाकिस्तान हमको मार कर चला गया और मंत्री अमेरिका जाकर रो रहे हैं हमें बचाओ बचाओ. यह कोई तरीका होता है क्या? पड़ोसी मार कर चला गया तो अमेरिका क्या जाना-पाकिस्तान जाओ ना। पाकिस्तान जिस भाषा में समझे समझाना चाहिए ~ नरेंद्र मोदी” मोदी जी की कथनी और करनी में अंतर। कोई नई बात नहीं है।
वीडी का पलटवार
दिग्विजय सिंह के इस बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि पहलगांव आतंकी हमले के जवाब में भारत ने #OperationSindoor लांच किया, जिसके तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने, एयर बेस, ड्रोन लॉन्चपैड तबाह कर दिए गए, कई आतंकी मारे गए। लेकिन आपकी आंखों पर पाकिस्तान और आतंकी प्रेम का पर्दा पड़ा हुआ है। वैसे ये कोई नई बात नहीं है। ट्विटर पर यह बहस अब एक बड़ी राजनीतिक चर्चा में तब्दील हो गई है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।