रिपोर्टर: दिलीप वर्मा।
तिल्दा नेवरा। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी जिला रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष श्याम नारंग के तत्वावधान में पूज्य सिंधी पंचायत भवन तिल्दा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में मंत्री टंक राम वर्मा, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा , अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, नगर पालिका तिल्दा की अध्यक्ष लेमीक्षा गुरु डहरिया, खरोरा नगर पंचायत अध्यक्ष सोनी, भाजपा के रायपुर जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम नारंग, जिला महामंत्री राम पंजवानी, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित हुए।
इंदिरा गांधी ने संविधान की हत्या की: मंत्री टंक राम वर्मा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए इमरजेंसी को याद किया व आज के दिन को काला दिवस के रूप में मनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज काला दिवस मना रही है , उन्होंने कहा कि किस तरह से इंदिरा गांधी ने संविधान को बदला और संविधान की हत्या की जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता ।
भाजपाइयों ने की इमरजेंसी की निंदा :
अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू ने भी सभा को संबोधित किया, साथ ही धरसिवा विधायक अनुज शर्मा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, जिला अध्यक्ष श्याम नारंग ने भी सभा को संबोधित किया व इंदिरा गांधी के शासनकाल में लगाए इमरजेंसी की निंदा करते हुए काला दिवस के रूप में आज के दिन को याद किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मीसा बंदी संतराम वर्मा का सम्मान किया गया, साथ ही मीसा बंदी संतराम वर्मा ने उस समय आपातकालीन में जेल दाखिल कैसे हुई और किस तरह की यातनाएं दी गई इसकी कहानी उन्होंने आप बीती सुनाई। साथ ही मीसा बंदी पंडित मालू राम शर्मा के सुपुत्र नरेंद्र शर्मा का भी सम्मान किया गया।
भारी संख्या में भाजपाई रहे उपस्थित:
कार्यक्रम में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भागबली साहू, जिला के पदाधिकारी राम पंजवानी, पूर्व नगर पालिका के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, पार्षद श्रीमती कृष्ण अनिल शर्मा, श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खमन वर्मा , सुधा चौबे , सतीश निषाद, मनोज , अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंद्र कुमार पाटिल , अनिल शर्मा राजेश सेतपाल , अनुराधा वर्मा, देवकी बाघमार, विकास कोटवानी, सोनू पंजवानी, गणेश शर्मा, राजेंद्र केशरवाणी, नरसिंग वर्मा, सोहन धीवर, राजा केशरवानी, लक्ष्मीचंद नागवानी, रूपनारायण नेताम सहित भारी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।