गणेश मिश्रा //बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने बताया कि यह मुठभेड़ पिछले लगभग दो घंटे से लगातार चल रही है।
अब तक 5 माओवादी ढेर किए जा चुके हैं, जिनके शव सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिए हैं। वहीं शुरुआती जानकारी के अनुसार एक से दो जवानों के शहीद होने और दो से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है।
मुठभेड़ बीजापुर के गंगालूर क्षेत्र में हो रही है, जिसे नक्सलियों का संवेदनशील इलाका माना जाता है। अधिकारियों का कहना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि सुरक्षा बलों ने इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया है।