Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आठ आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव काफी बढ़ गया है। इस बदले माहौल को देखते हुए पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है और कई सख्त कदम उठाए गए हैं। गुरदासपुर जिले में एहतियातन रात को पूर्ण ब्लैकआउट के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
8 घंटे का ब्लैकआउट
गुरदासपुर के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा। यह निर्णय भारत-पाक सीमा पर बने तनावपूर्ण हालात और केंद्र तथा राज्य सरकार के निर्देशों के तहत लिया गया है। आदेश के अनुसार, किसी भी प्रकार की बाहरी रोशनी, विशेषकर खुले में जलती रोशनी, पूर्ण रूप से बंद रखी जाएंगी।
पुलिस की छुट्टियां रद्द
इससे पहले पंजाब पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारियों को बढ़ाते हुए सभी पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी थीं। सीमावर्ती इलाकों में स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। साथ ही, चंडीगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधीन कार्यरत मेडिकल ऑफिसर्स और स्टाफ की भी छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं।वही यूटी हेल्थ मिशन निदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मेडिकल कर्मचारी 24 घंटे सतर्क रहें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करें। यदि कोई कर्मी निर्देश का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पाक गोलाबारी में 15 की मौत
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी गोलीबारी में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल हुए हैं। भारतीय सेना ने इसका जवाब देते हुए बुधवार रात को 9 आतंकी लॉन्च पैड्स को नष्ट कर दिया। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने भी अपने सभी शासकीय कार्यक्रमों को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए हैं। वहीं, राज्य के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की जनता और सरकार हर स्थिति में भारतीय सेना के साथ खड़ी है।