रायपुर: छत्तीसगढ़ के DMF घोटाले मामले को लेकर ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल जेल में बंद निलंबित IAS रानू साहू को एक फिर कोर्ट ने पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया है. इस कड़ी में कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक रानू साहू को ED के रिमांड पर सौंप दिया है. जिसके चलते अब रोजाना सुबह 10:00 से 5:00 तक ED की टीम उससे पूछताछ कर सकेगी. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पहले ED ने माया वारियर को गिरफ्तार किया था.