Sailana Vidhan Sabha : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की आंधी में अच्छे अच्छे दिग्ग्जों ने घुटने टेक दिए, मध्यप्रदेश सरकार और मोदी सरकार के मंत्री को मुंह की खानी पड़ी। केंन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत सरकार के 12 मंत्री चुनाव हार गए, लेकिन मध्यप्रदेश की एक विधानसभा सीट ऐसी भी है जहां से बाप पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा-कांग्रेस को पछाडकर चुनाव जीत लिया।
जी हां हम बात कर रहे हैं रतलाम जिले की सैलाना सीट की, यहां से भारत आदिवासी पार्टी यानी बाप पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। भारत आदिवासी पार्टी को सॉर्ट फॉम में बाप पार्टी के नाम से पुकारा जाता है। सैलाना सीट से बाप पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार ने चुनाव जीता है। बाप पार्टी को जयस ने भी अपना समर्थन दिया था।
बाप पाटी प्रत्याशी कमलेश्वर डोडियार करीब साढ़े चार हजार वोटों से चुनाव जीते है। कमलेश्वर डोडियार ने भाजपा की संगीता विजय छारेल और कांग्रेस के हर्ष विजय गेहलोत को करारी शिकस्त दी। बता दें कि सैलाना में जयस का काफी अच्छा प्रभाव माना जाता है। हालंाकि कमलेश्वर डोडियार ने पिछला चुनाव जयस से लड़ा था, उन्हें करीब 18 हजार वोट मिले थे, लेकिन चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने नई पार्टी भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ा और चुनाव जीते।