Bank Holidays May 2025 List: मई का महीना बैंकिंग लेन-देन की योजना बनाने वालों के लिए थोड़ा सावधानी भरा हो सकता है, क्योंकि इस महीने देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक कुल 13 दिन तक बंद रहने वाले हैं। इनमें साप्ताहिक अवकाशों के अलावा अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले धार्मिक और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं। अगर आप किसी जरूरी बैंकिंग कार्य की योजना बना रहे हैं, तो पहले से इन तारीखों पर नज़र डालना आपके लिए मददगार हो सकता है।
महीने की शुरुआत में ही छुट्टियां शुरू
1 मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (लेबर डे) के चलते कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी। साथ ही महाराष्ट्र में इसी दिन राज्य स्थापना दिवस भी मनाया जाएगा, जिसके कारण वहां भी बैंक बंद रहेंगे।
लगातार कई दिनों तक बैंक रहेंगे बंद
8 मई को गुरु रविंद्रनाथ टैगोर जयंती के उपलक्ष्य में दिल्ली, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में बैंक नहीं खुलेंगे। इसके बाद 10 मई (दूसरा शनिवार) और 11 मई (रविवार) को पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, जिनमें मध्यप्रदेश, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।
महीने के अन्य अवकाश
16 मई: सिक्किम राज्य स्थापना दिवस – केवल सिक्किम में बैंक बंद
18 मई: रविवार – साप्ताहिक अवकाश
24 मई: चौथा शनिवार – बैंक बंद
25 मई: रविवार – बैंक अवकाश
26 मई: काजी नजरुल इस्लाम जयंती – त्रिपुरा में बैंक अवकाश
29 मई: महाराणा प्रताप जयंती – राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में बैंक बंद
30 मई: श्री गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस – कुछ राज्यों में बैंकिंग सेवाएं नहीं मिलेंगी
बैंक जाने से पहले जरूर चेक करें ये लिस्ट
अगर आप चाहते हैं कि कोई जरूरी लेन-देन या दस्तावेज़ी काम बैंक में समय से निपटा लें, तो इन छुट्टियों की सूची को ध्यान में रखकर ही अपनी योजना बनाएं। सही जानकारी होने से न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि अनावश्यक परेशानी से भी निजात मिलेगी।