बलौदाबाजार। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बलौदाबाजार आगजनी काण्ड के बाद से जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये न्यायालय में पेश किया गया जहां पुलिस ने जांच जारी होने की बात कहते हुए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी।
कोर्ट द्वारा देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए 11 नवम्बर तक कर दिया गया है। आपको बता दें कि बलौदाबाजार में हिंसक भीड़ ने एसपी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था साथ ही परिसर में खड़ी कई गाड़ियों को भी आग लगा दिया गया। पुलिस कर्मी जान बचाकर भागने को मजबूर हो गए थे।
इस घटना के पहले विधायक देवेंद्र यादव सतनामी समाज के मंच में भी दिखाई दिए थे जिसके बाद समाज को भड़काने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार भी किया गया था। भिलाई विधायक देवेंद्र यादव 17 अगस्त से रायपुर के जेल में बंद हैं। अब न्यायालय द्वारा उनकी रिमांड 11 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। अब 13 नवम्बर को हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।