राहुल// बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिला की बेटी किरण पिस्ता का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन हो गया है. किरण के पिता बालोद कलेक्ट्रेट में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. आपको बतादें 22 साल के बाद भारतीय टीम महिला एशियन कप में पहुंची है. दरअसल थाइलैंड में 23 जून से 6 जुलाई तक एशिया महिला फुटबॉल कप 2026 के क्वालीफाई टूर्नामेंट खेला जाएगा.
भारतीय टीम ने नामों की घोषणा:
इसके लिए भारतीय टीम के नामों की घोषणा कर दी गई है. जिसमें बालोद जिले की किरण पिस्दा नाम भी शामिल किया गया है यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी ही गौरव की बात है.किरण पिस्दा ने तीसरी बार भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं यह उपलब्धि हासिल करने वाली किरण छत्तीसगढ़ के पहली महिला फुटबालर बन गईं है इस उपलब्धि पर बालोद जिले सहित प्रदेश भर के खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
चार मैच जीतकर हासिल शीर्ष स्थान:
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान थाईलैंड को 2-1 से हराकर एएफसी महिला एशियन कप 2026 में जगह बना ली है. वहीं थाईलैंड में चल रहे क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप-बी में चारों मैच जीतकर जरूरी शीर्ष स्थान हासिल किया है. एशियन कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत का 2003 के बाद पहला क्वालिफिकेशन है. वहीं, क्वालिफायर्स फॉर्मेट से टीम पहली बार इस इवेंट तक पहुंची है.