Akshaye Khanna Entry Song Viral: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोर रहे हैं अक्षय खन्ना जिनका एंट्री सीन अब सोशल मीडिया की नई सनसनी बन चुका है। रैपर फ्लिपराची के अरबी ट्रैक FA9LA पर उनका एनर्जेटिक डांस हर प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, यूट्यूब और रील्स पर धमाल कर रहा है।
विनोद खन्ना का पुराना वीडियो सामने आया तुलना तेज:
अक्षय के वायरल सीन के बीच एक ऐसा पुराना वीडियो भी सामने आया है जिसने फैंस को भावुक कर दिया है। यह क्लिप 1989 में पाकिस्तान के लाहौर में हुए एक चैरिटी इवेंट की बताई जा रही है, जिसमें विनोद खन्ना और रेखा स्टेज पर नज़र आते हैं। विंटेज वीडियो में विनोद खन्ना की बॉडी लैंग्वेज और स्मूद डांस मूव्स देखकर कई दर्शकों ने अक्षय के ‘धुरंधर’ वाले अंदाज़ से तुलना शुरू कर दी है। सोशल मीडिया कमेंट्स में कई यूज़र्स ने लिखा कि अक्षय की परफॉर्मेंस में उन्हें अपने समय के विनोद खन्ना की झलक दिखाई दी। एक फैन ने लिखा “अब समझ आता है कि मेरी माँ क्यों कहती थीं कि विनोद खन्ना को स्क्रीन पर देखना अलग ही मज़ा था।”
दो पीढ़ियों का कनेक्शन- रील बनाम रियल डांस:
कुछ दर्शकों ने मज़ाक में लिखा “एक ने पाकिस्तान में रियल में डांस किया, दूसरे ने रील में खन्ना फैमिली का स्वैग टाइमलेस है!” एक अन्य यूज़र ने कहा “मैं अपने पिता के साथ विनोद खन्ना की फिल्में देखकर बड़ा हुआ हूं, अक्षय उनकी ही तरह नेचुरल परफ़ॉर्मर हैं।”
कोरियोग्राफर का खुलासा:
फिल्म के कोरियोग्राफर दानिश पंडोर ने बताया कि यह वायरल एंट्री डांस बिल्कुल स्पॉन्टेनियस था। अक्षय ने खुद ही स्टेप बनाए, यह किसी पुराने परफॉर्मेंस से कॉपी नहीं था। फिर भी दर्शकों को जो कनेक्शन दिखा, वह असल में खन्ना फैमिली के नैचुरल चार्म का कमाल है।