CM Mohan Yadav : राजधानी के हिंदी भवन में संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। इस दौरान महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और विधायक भगवानदास सबनानी तब सन्न रह गए जब नव युवक अहिरवार समाज सेवा संघ के अध्यक्ष शोभाराम गिन्नौरे ने नगर निगम मोचियों की शिकायत भरे मंच से कर दी।
हम गुमठी भी देंगे और महल...
शोभाराम गिन्नौरे ने भरी सभा में कहा कि नगर निगम मोचियाें की गुमठियां उठाकर फेंक देता है। उनकी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करता। इस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जवाब दिया कि सभी गरीबों के जीवन में बेहतरी के लिए हम काम कर रहे हैं। गुमठी मांग रहे हैं हम गुमठी तो देंगे ही, महल भी देंगे। महल बनाओ बढ़िया धूमधाम से रहो, बराबरी से रहो। क्या तकलीफ है।
बच्चों की फीस नहीं भर पा रहे...
शोभाराम ने कहा कि हमारे चर्मकार समाज की 60 दुकानें न्यू मार्केट से तीन बार हटा दी गईं। उनकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उनमें से आधे दुकानें बंद करके प्राइवेट काम पर लग गए हैं। उन्हें उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है। वे इतने लाचार हो जाते हैं कि अपने बच्चों की फीस नहीं भर पाते। हम लोग महाराष्ट्र गए थे वहां की सरकार ने लोगों को अस्थाई पट्टे दिए। अगर किसी जगह से हटाना है तो कहीं स्थाई जगह दे दी जाती है।
मिलकर करेंगे समस्या का समाधान
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आपने नगर निगम की जो परेशानी बताई, महापौर नगर निगम अध्यक्ष, विधायक ये सब मिलकर समस्या हल करेंगे। इनके साथ मैं भी हूं। मेरा प्रयास है मप्र के सारे युवाओं के जीवन में बदलाव आना चाहिए। सबकी आर्थिक स्थिति बढ़ना चाहिए। सबको आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए। सरकार का मतलब ही है गरीबों की गरीबी दूर करे, युवाओं को काम दे, महिलाओं को सम्मान दे। किसानों की आमदनी बढ़ाए। पूरे देश में ये डंका बज रहा है कि मप्र तेजी से आगे बढ़ रहा है।