भोपाल ; बॉलीवुड की चुलबुली और खूबसूरत एक्ट्रेस जूही चावला आज अपना 58 वां जन्मदिन माना रही है। जूही 90,S के दशक की वो अभिनेत्री जिन्होंने पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाएं और फैंस का दिल जीता। एक्ट्रेस भले ही फ़िलहाल बड़े पर्दे से दूर है। लेकिन वो अक्सर अपने पति के साथ बॉलीवुड की पार्टियों में स्पॉट की जाती है। एक्ट्रेस ने साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन इसके पहले 1984 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
जूही की कई सारी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई
जूही ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। जिनमे अधिकतर सफल रही। एक्ट्रेस ने फिल्म कयामत से कयामत तक, इश्क, डर, आईना, बोल राधा बोल, हम हैं राही प्यार, येस बॉस, 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' सहित कई सारी फिल्मे ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
जूही का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना में हुआ
जूही का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना, पंजाब में हुआ। जूही का जन्म पंजाबी पिता डॉ एस चावला एवं गुजराती मां मोना के घर हुआ था। उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी थे। उनका एक छोटा भाई (संजीव) है। जूही ने जय मेहता से 1995 में शादी की और दोनों क दो बच्चे भी है। जिनका नाम अर्जुन और जाह्नवी हैं। जूही एक्ट्रेस होने के साथ-साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट्स राइडर्स की सह मालकिन भी हैं।
जूही चावला बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस
जूही चावला भले ही फिल्मों में ज्यादा काम ना करती हों लेकिन अमीरों की लिस्ट में वो सबसे आगे भी हैं। जूही चावला बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। साल 2025 में आई अमीरों वाली लिस्ट में जूही चावला का नाम टॉप पर रहा है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जूही चावला की नेटवर्थ 7,790 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स से आता है। जूही चावला से आगे सिर्फ शाहरुख खान हैं, जिनकी टोटल नेटवर्थ 12,490 करोड़ रुपये है।