Raipur: आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. वो चार दिवसीय प्रदेश दौरे पर रहेंगे। और रायपुर, सक्ति, खरसिया, रायगढ़, पत्थलगांव, कवर्धा के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान वो विभिन्न जिलों में पार्टी पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव पर मंथन करेंगे।
इन कार्यक्रम में होंगे शामिल:
संजीव झा आज पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद 21 सितंबर को सक्ति और खरसिया में कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
22 सितंबर को रायगढ़ और पत्थलगांव में पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।
23 सितंबर को कवर्धा और रायपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।