रीवा : मध्य प्रदेश के रीवा से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां मंगलवार-बुधवार रात लगभग 11:30 से 12 बजे के बीच हुए एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छोटी पुल का है। जिसकी जानकारी मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर मामले में आगे की जांच शुरू की।
हादसे में युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया
जानकारी के अनुसार, मृतक समीर जायसवाल मूल रूप से मैहर जिले के ताला थाना के ग्राम सिमरिया (रामगढ़) का निवासी था। जो की रीवा के खैरी इलाके में रहकर एक टेंट हाउस में काम करता था। बताया जा रहा है कि समीर रात को अपने मकान मालिक के बेटे के साथ बाइक पर कहीं जा रहा था। इस दौरान उन्नत पुल पर तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसकी वजह से समीर का सिर चक्के के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई।
मामले में आगे की जांच जारी
तो वही हादसे में दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।