Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान एक बार फिर भूकंप की तबाही से कांप उठा है। सोमवार तड़के देश के उत्तरी हिस्से में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे अब तक 20 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र खोल्म के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर था। इसकी गहराई 28 किलोमीटर बताई गई है।
हिंदूकुश क्षेत्र में फिर महसूस हुए तेज झटके:
जर्मनी के जियोसाइंस रिसर्च सेंटर (GFZ) ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र हिंदूकुश पर्वतीय क्षेत्र में करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। झटकों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के कई जिलों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
रात 12:59 बजे हिली धरती:
स्थानीय समयानुसार यह भूकंप सोमवार तड़के 12:59 बजे महसूस किया गया। इससे ठीक एक दिन पहले, शनिवार देर रात, इसी क्षेत्र में 4.9 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया था। लगातार आ रहे झटकों ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया है।
भूकंप प्रभावित देश रहा है अफगानिस्तान:
अफगानिस्तान भूकंप-संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां हर साल कई बार धरती हिलती रहती है। 31 अगस्त 2025 को पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। वहीं 7 अक्टूबर 2023 को आए 6.3 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आए झटकों में कम से कम 4,000 लोगों की जान गई थी।
राहत और बचाव कार्य जारी:
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बचाव दल प्रभावित इलाकों में पहुंच चुके हैं। गंभीर रूप से घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत एजेंसियां और स्थानीय प्रशासन मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं। लगातार भूकंपों से जूझ रहे अफगानिस्तान में एक बार फिर बड़ी मानवीय त्रासदी सामने आई है। हिंदूकुश क्षेत्र की सक्रिय भूकंपीय गतिविधियां इस क्षेत्र को सबसे संवेदनशील बनाती हैं। विशेषज्ञों ने आगे भी आफ्टरशॉक्स की संभावना जताई है।