रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग से बड़े फेरबदल की खबर सामने आ रही है। जहां आज गृहविभाग ने आदेश जारी कर ASP,DSP स्तर के 6 अधिकारियों के तबादले कर दिए। महानदी भवन से जारी इस आधिकारिक आदेश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और उप पुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया गया है। जिनके कार्य का विभाजन SP रायपुर ग्रामीण द्वारा किया जायेगा।
राज्य पुलिस सेवा के छह अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना
= गृहविभाग द्वारा जारी आदेश के तहत, अभिषेक कुमार झा को ASP रायपुर ग्रामीण बनाया गया। तो वही संदीप मित्तल ASP रायपुर ग्रामीण क्राइम रायपुर के पद से हटाकर इन्हें अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) बनाया गया है।
= इसके साथ ही प्रशांत शुक्ला एएसपी यातायात से कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तो वही तुलसीराम लेकाम को नगर पुलिस अधीक्षक, रायपुर के पद से स्थानांतरित कर इन्हें उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) बनाया गया है।
= इसके साथ ही वीरेन्द्र चतुर्वेदी को ग्रामीण एसपी ऑफिस पदस्थ किया गया। जबकि माना रायपुर की जिम्मेदारी संभाल रहे लंबोदर पटेल अब उप पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), कार्यालय पुलिस अधीक्षक, रायपुर (ग्रामीण) के रूप में सेवाएं देंगे।