सिवनी : मध्य प्रदेश के सिवनी से सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है। जहां नए साल के पहले ही दिन हुए एक्सीडेंट में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमे पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल है। सभी लोग बाइक में सवार होकर कही जा रहे थे। इस दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक जा टकराई। फ़िलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मामले में आगे की जांच जारी है।
मृतक की पहचान अज्ञात
जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 44 में देर रात यह भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां रिडडीटेक के पास एक बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। जिससे एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो मासूम बच्चे शामिल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में आगे की जांच शुरू की। हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।