होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Hearing on Free Schemes: चुनावों में मुफ्त वाली योजनाओं पर Supreme Court में सुनवाई आज, बन सकती है अलग कमेटी

Hearing on Free Schemes: चुनावों में मुफ्त वाली योजनाओं पर Supreme Court में सुनवाई आज, बन सकती है अलग कमेटी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) चुनाव में मुफ्त की योजनाओं (Free Schemes)को लेकर आज सुनवाई करेगा। बता दें कि पिछली सुनवाई में चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा हलफनामा पेश न होने के कारण कोर्ट ने नाराजगी जताई थी। हालांकि, माना जा रहा है कि कोर्ट इस पर आज फैसला सुना सकता है। 

तीन सदस्यों की पीठ कर रही सुनवाई 
चीफ जस्टिस एनवी रमण (Chief Justice NV Ramana) की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में मुफ्त का वादा करने वाले राजनीतिक दलों (Political Parties) की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है। बात की जाए पिछली सुनवाई की तो सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए चुनाव आयोग से पूछा कि उसकी ओर से अभी तक हलफनामा दाखिल क्यों नहीं किया गया है। 

हम नहीं बना सकते कानून- CJI
आपको बता दें कि पिछली सुनवाई में कोर्ट द्वारा कहा गया कि हम इस मामले में कोई कानून नहीं ला सकते है। क्योंकि कानून बनाना सरकार का काम है। वहीं , एक याचिका में ऐसा वादा करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की गई थी। कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी के बाद याचिकाकर्ता ने कहा कि यहां सरकार भी मौजूद है और वह कानून बना सकती है। 

यह भी पढ़ें- राजस्थान के जालोर जिले में दलित छात्र की मौत पर उबल रहा प्रदेश, पुलिस और भीड़ के बीच झड़प


संबंधित समाचार