होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

भारत में 96 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 36 हजार से ज्यादा केस

भारत में 96 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में मिले 36 हजार से ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार भले ही कम हो गई हो। लेकिन हर रोज देश में कोरोना वायरस के 35 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आ रहा हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 लाख के पार हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 36,652 नये केस आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,08,211 हो गई है। जबिक एक दिन में 512 लोगों की मौत हुई है। इसकी के साथ इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,39,700 हो गई है।

अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात की जाए तो अभी तक पूरे देश में 90,58,822 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। बीते 24 घंटे में 42,533 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। वहीं अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4,09,689 रह गई है। इनका देश के विभिन्न अस्पतालों में अभी इलाज जारी है।

चार दिसंबर को किए गए 11,57,763 टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक कल यानी 4 दिसंबर तक देश में कोरोना वायरस के लिए कुल 14,58,85,512 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। जिनमें से 11,57,763 सैंपल 4 दिसंबर को टेस्ट किए गए हैं।


संबंधित समाचार