होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

IPL में 'गब्बर' ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला

IPL में 'गब्बर' ने जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, लिस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का बोलबाला

खेल। आईपीएल लीग (IPL league) एक ऐसी लीग है जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। विश्व भर के कई बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा रहे हैं और अभी भी हैं। तो इसी बीच आज हम बात करने वाले हैं ऐसे बल्लेबाजों की जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा चौके जड़े हैं।

1. शिखर धवन (Shikhar Dhawan)
आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम है। 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन के नाम आईपीएल में अब तक 654 चौके जड़ दिए हैं। वह इस बड़े टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा चौके लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। धवन ने अब तक आईपीएल में 5784 रन बनाए हैं।

2. विराट कोहली (Virat Kohli)

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे ज्यादा चुके जड़ने के मामले में इस लिस्ट में दूसरे नंबर मौजूद हैं। कोहली अब तक आईपीएल में 546 चौके जड़ चुके हैं। विराट आईपीएल में अभी तक 6283 रन बना चुके हैं।

3. डेविड वॉर्नर (David Warner)
 

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में से एकमात्र विदेशी बल्लेबाज हैं। वॉर्नर के बल्ले से आईपीएल में अब तक 525 चौके निकले हैं। उनके नाम आईपीएल में 5449 रन भी दर्ज हैं।


4. सुरेश रैना (Suresh Raina)

पूर्व भारतीय सीनियर बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) भी आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों में शुमार हैं। रैना के नाम आईपीएल में 506 चौके दर्ज हैं। रैना के नाम आईपीएल में 5528 रन दर्ज हैं।
 

5. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

विश्व भर में 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला आईपीएल में भी जमकर चला है। रोहित ने आईपीएल लीग में 491 चौके लगाए हैं। अब वह 9 चौके लगाते ही 500 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने आईपीएल में अब तक 5611 रन बनाए हैं।

6. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)


पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आईपीएल में कई अनोखे रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल के 154 मुकाबले खेलकर 4217 रन बनाए जबकि गौतम गंभीर के नाम 491 चौके भी दर्ज हैं।

 


संबंधित समाचार