Wrestlers Case: दिल्ली की कोर्ट ने महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले में रेसलिंग फेडरेशन के पूर्व चेयरमैन बृजभूषण शरण सिंह और कुश्ती फेडरेशन के पूर्व असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को तलब किया है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 6 बालिग महिला पहलवानों द्वारा बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के मामले में चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए यह फैसला लिया है। इसके अनुसार, बृजभूषण को समन जारी किया गया है और उन्हें 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश दिया गया है।
चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौनशोषण के आरोप में IPC की धारा 354, 354-A और 354 D और विनोद तोमर के खिलाफ IPC की धारा 109, 354, 354 (A), 506 के तहत आरोप लगाए गए हैं।
चार्जशीट के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से सीडीआर रिपोर्ट भी मांगी थी और रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने 1 जुलाई को सुनवाई में बताया कि चार्जशीट 1,500 पेज की है और इसलिए पढ़ने में समय लग रहा है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनकी तरफ से जल्दी से रिपोर्ट पेश की जाएगी।
दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ छह बार के यौन उत्पीड़न, आपराधिक धमकी और पीछा करने के आरोप में चार्टशीट दायर की थी। पहलवानों ने जनवरी में धरना प्रारंभ किया था और इसके बाद अप्रैल में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। उन्हें अस्थायी रूप से हिरासत में भी लिया गया था। बाद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आश्वासन के बाद पहलवानों ने अपना विरोध रोक दिया था।
Read More:ट्विटर ने मेटा को लीगल एक्शन की धमकी दी, एलन मस्क ने कह दी ये बड़ी बात