प्रताप सिंह ठाकुर, देवास : मध्य प्रदेश में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के गांजा तस्करी मामले में पकड़े जाने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मंत्री बागरी के भाई की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनके इस्तीफे की मांग उठाई थी और अब कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने तगड़ा हमला बोला है।
पटवारी का बयान
जीतू पटवारी ने देवास दौरे के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। पटवारी ने कहा कि मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई को गांजे के बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। देवड़ा के फोटो आए है, ड्रग्स माफियाओं के साथ। फिर विश्वास सारंग के मिर्ची के साथ फोटो आए, वो ड्रग्स का करोबार करता है। ये सरकार शराब माफियाओं की सरकार हैं ये सरकार प्रदेश को नशायुक्त करना चाहती है। प्रदेश के भविष्य को बिगाड़ना चाहती है। शराब माफियाओं, नशे के मफियाओ ने सरकार पर कब्जा कर लिया है।
जयवर्धन सिंह का तगड़ा हमला
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार और भाजपा नेताओं पर करारा हमला बोला है। देवास पहुंचे जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा का लगभग हर मंत्री और उसका परिवार किसी न किसी अवैध धंधे में फंसा हुआ नजर आ रहा है। जयवर्धन सिंह ने कहा कि भाजपा नेताओं और उनके परिजनों के अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
मंत्री देवड़ा पर बोले जेवी
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के नजदीकी कार्यकर्ता मंदसौर में ऐसे ही मामले में पकड़े गए थे। अब राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी का भाई बड़ी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ है। यह साफ दिखाता है कि सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। जयवर्धन सिंह ने आगे कहा है कि प्रदेश के कई शहरों और कस्बों में स्मैक और नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार खुलेआम चल रहा है। तस्करों से लेकर बड़े नेताओं तक की कड़ी साफ दिखाई देती है।
एविएशन सेक्टर पर केंद्र सरकार को घेरा
इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में आई बाधा पर भी जयवर्धन सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि एविएशन सेक्टर की नीतियां व्यवस्थित होतीं, तो एक कंपनी के ठप होने से पूरा सिस्टम ढह नहीं जाता। आज एक सिंगल कैरियर के रुकने से देशभर की उड़ान व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने बताया कि यूपीए शासन के 10 वर्षों में ऐसी स्थिति कभी नहीं बनी। आज एक साधारण इकोनॉमी टिकट 25 हजार रुपये में मिलने लगा है। यह स्पष्ट है कि केंद्र की नीतियां पूरी तरह असफल हैं।