MLA Ramsiya Bharti Video : (विनोद मिश्रा छतरपुर) मध्यप्रदेश की बड़ामलहरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामसिया भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक सरकार की योजनाओं की पोल खोलती नजर आ रही है। वही जिला कलेक्टर मंच से विधायक को रोकने का प्रयास करते रहे, लेकिन विधायक रामसिया नहीं रूकी।
योजनाओं की खोली पोल
दरअसल, यह कार्यक्रम छतरपुर जिले के बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के बक्सवाहा तहसील में सरकार की जनकल्याण योजनाओं को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। जिस दौरान सरकार की उपलब्धियां मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा गिनाई जा रही थी, लेकिन जब मंच पर माइक बड़ामलहरा की कांग्रेस विधायक राम सिया भारती को दिया तो, उन्होंने उपलब्धि ना गिनाते हुए सरकार के खिलाफ मंच से पोल खोल दी। जिसके बाद से जिले के भाजपा और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने बयान द्वारा एक दूसरे पर निशाना साधा है।
रोकते रहे कलेक्टर, नहीं रुकीं विधायक
विधायक रामसिया भारती ने कलेक्टर और अफसरों की मौजूदगी में कई सरकारी योजनाओं की खामियां मंच से उजागर कीं। विधायक ने कहा कि तीन महीने पहले प्रांतीय अधिवेशन में जो छह सूत्रीय मांगें रखी गई थीं, उन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी और लाभांधियों को मिल रही दिक्कतों को भी खुलकर सामने रखा। इस दौरान कलेक्टर मंच से बीच-बीच में विधायक को रोकने की कोशिश करते रहे, लेकिन विधायक ने अपनी बात पूरी मजबूती से रखी और समस्याओं को उजागर किया। इस दौरान तमाम अधिकारी और आमजन भी मौजूद रहे।