भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उमंग ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार सिर्फ दिखावटी कार्रवाई कर रही है। असली गुनहगार अब तक आज़ाद है। सरकार लीपापोती कर असली गुनहगारों को बचाने का प्रयास कर रही है। यह सिर्फ एक घोटाला नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कलंक है।
सरकार की चुप्पी किसे बचाने की है?
उमंग ने आगे कहा कि रजनी नायर को हटाना सिर्फ दिखावटी कार्रवाई है। असली सवाल ये है — क्या अब तक की भर्ती में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं पर कोई कार्रवाई होगी? लीला नलवंशी की नियुक्ति के पीछे सरकार की मंशा क्या है? क्या ये जांच को प्रभावित करने की कोशिश है? सालो से जारी इस घोटाले में सरकार ने पहले चुप्पी साधी, अब लीपापोती कर रही है। जनता जानना चाहती है कि नर्सिंग घोटाले में सरकार की चुप्पी किसे बचाने के लिए है?नर्सिंग घोटाले में सिर्फ 70 पर जांच की गई लेकिन असली गुनहगार अब तक आज़ाद!