tree fell in storm : बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवा के कारन जहाँ पुरे प्रदेश का मौसम ख़राब चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर धमतरी जिले में भी सोमवार को हुए खराब मौसम के चलते एक 80 साल पुराना पेड़ गिर गया है पेड़ के निचे बैठे पति-पत्नी की दबकर मौत हो गई है।
READ MORE : पीएम मोदी आज केरल को देंगे डबल गिफ्ट, पहला वंदे भारत ट्रेन और दूसरा... पढ़िए पूरी खबर
धमतरी जिले के सांकरा गाँव में सोमवार के बाजार में दयालु राम निषाद और ईश्वरी निषाद नाम के पति-पत्नी दोनों बाजार में पेड़ के निचे अपनी दुकान में चना-मुर्रा बेच रहे थे। तभी तेज आंधी- तूफ़ान से 80 साल पुराना पेड़ धराशायी हो गया है पेड़ के निचे बैठे दोनों पति पत्नी पेड़ में दब गए और मौके पर ही दोनों पति पत्नी की मौत हो गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची है। जहाँ उसके घायल पति को इलाज के लिए ले जाते समय उसकी भी मौत हो गयी है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारन पुरे प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। और ख़राब मौसम के चलते कई गाँव में बिजली भी बंद पड़ी है। जिसके कारन आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
READ MORE : शिक्षाकर्मियों के एरियर्स भुगतान को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को भेजा निर्देश, देखें आदेश
धमतरी जिले की विधायक रंजना साहू ने ख़राब मौसम से हो रहे फसलों के नुकशान के की भरपाई के लिए जिले के कलेक्टर को पत्र लिखा है। जिसमे खराब फसलों का आंकलन और किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की गई है
watch latest news video:
https://youtu.be/DSpkPCYatDc