Tomato Price Hike: टमाटर के दामों में इन दिनों तेजी देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से टमाटर के दामों में 150 रूपये प्रतिकिलो पार कर गया है. बंगलुरु और महारष्ट्र में टमाटर की लूट की वजह से इंदौर के व्यापारियों ने महाराष्ट्र से आ रही टमाटर की लारियों के लिए सुरक्षा की मांग कर रहे है.
इन दिनों हर सब्जी और हर रोज खाने में उपयोग किए जाने वाला टमाटर सुर्खियों पर है. सब्जिओं के दाम भी बढे हुए है लेकिन इस बीच टमाटर के भाव में गिरावट देखने को नहीं मिल रहा है.
इंदौर की चोइथराम सब्जी मंडी में टमाटर ढूंढे से नहीं मिल रहा, आप यूं कह लीजिए भाव ज्यादा होने से मार्केट में इसे अवॉइड किया जा रहा है. सब्जी मार्केट में टमाटर विक्रेता एसोसिएशन की मानें तो भाव आसमान छू रहा है. टमाटर के भाव में गिरावटों में कोई संकेत नहीं मिला है. किसानों ने बताया कि नए फसल आने में करीब 90 दिन का वक्त है, एसे में टमाटर के भाव में गिरावट की उम्मीद नहीं है.
टमाटर इन दिनों महंगा होने के कारण बंगलूरु और महाराष्ट्र में लूट की घटनाएं सामने आई है. इसे देखते हुए अब इंदौर के टमाटर व्योंयापारियों ने सुरक्षा की मांग की है. सब्जी मार्केट में टमाटर का व्यवसाय करने वाले फारूख रईन बताते हैं कि टमाटर काफी महंगा है. माल मंगवाया जा रहा है उसकी मांग कम होने की वजह से टमाटर ख़राब होने का डर रहता है. जिसके वजह से व्यापारी नुकसान का कफी नुक्सान हो रहा है.
Read More:बस्तर से लेकर सरगुजा तक खुले स्थानीय रोजगार के नए आयाम