झाबुआ : मध्यप्रदेश के झाबुआ में SI की कुएं में तैरती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीण सुबह जब कुएं से पानी निकालने पहुंचे तब जाकर घटना का खुलासा हुआ। जिसकी सूचना गांव वालों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामले में आगे की जांच शुरू की। यह पूरी घटना मेघनगर थाना क्षेत्र की हैं।
आत्महत्या या हत्या वजह अज्ञात
इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान एस आई नगीन कटारा के रूप में की है। जो की मेघनगर के ग्राम रंभापुर के रहने वाले थे और झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ थे। जिसका शव गांव के सजेली सुगजी मोगजी कुँए मे तैरता मिला। SI ने आत्महत्या की है या फिर उनकी हत्या हुई है। अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। साथ ही परिजनों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।