भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जगहे जगहे पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। तो वही जनजीवन भी पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि लोगों को काम काज में जाने में भी काफी परेशानी हो रही है। जिसको देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने कल यानि की 30 जुलाई को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
सीबीएसई, सरकारी सहित सभी स्कूलों रहेंगे बंद
कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा जारी आदेश के तहत कल यानि की 30 जुलाई को राजधानी के सभी सीबीएसई, सरकारी और प्राइवेट स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। तो वही नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई होगी। अगर बारिश लगातार जारी रही तो अवकाश आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
अशोकनगर और सीहोर में भी स्कूल रहेंगे बंद
तो वही अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह और सीहोर कलेक्टर बालागुरु के. के ने भी 30 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों के लिए लागू रहेंगे । इसमें नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई, आईसीएससी बोर्ड के स्कूल और मदरसे शामिल हैं।
ग्वालियर में भी स्कूल रहेंगे बंद
इसके साथ ही ग्वालियर जिले में अति वृष्टि के कारण 30 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ियों में भी कलेक्टर रुचिका चौहान ने अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में कल की छुट्टी घोषित की गई है। तो वही जिले की सभी आंगनबाड़ियों भी बंद रहेंगे।