दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्गा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर नंदिनी थाना क्षेत्र अहेरी गांव में देह व्यापार का पर्दा फास हुआ है। इस मामले की सूचना मिलते ही जब गांववालों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जिसके बाद नंदिनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 2 युवतियों सहित चार लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रामीणों ने घर को घेरा :
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को नंदिनी पुलिस को सूचना मिली थी कि देह व्यापार का धंधा चल रहा है। वहीं दूसरी ओर इसका विरोध करते हुए उस घर को ग्रामीणों ने घेर लिया था। सूचना मिलते ही नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने एक अपनी टीम को वहां भेजा तो इस बीच मकान के चारो तरफ ग्रामीणों की भीड़ ने घर को घेर रखा था। फिर ग्रामीणों हटाकर पुलिस मकान के अंदर घुसी। ग्रामीण पुलिस को देखकर आक्रोषित हो गए और हंगामा मचाना शुरू दिया था, लेकिन पुलिस के समझाने पर भीड़ कम हुई।
आरोपियों के खिलाफ मामल दर्ज:
जिसके बाद पुलिस ने मकान से बलीराम वर्मा ओम प्रकाश पटेल सहित 2 युवतियों को गिरफ्तार कर थाना ले गए। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ पुलिस ने धारा 126/ 135 और 170 (3) बीएनएस के मामल दर्ज कर लिया है। एयर इन सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है।