Miley Cyrus Engagement: अमेरिकी पॉप सेंसेशन माइली साइरस ने अपने बॉयफ्रेंड और म्यूज़िशियन मैक्स मॉरांडो के साथ सगाई कर ली है। लगभग चार साल से रिलेशनशिप में रहे इस कपल की खुशखबरी उनकी टीम ने पीपल मैगज़ीन को कन्फर्म की है। फैंस लंबे समय से दोनों की इंगेजमेंट को लेकर कयास लगा रहे थे, जिसे अब आधिकारिक मोहर मिल गई है।
रेड कार्पेट पर चमकी सगाई की अंगूठी:
1 दिसंबर को लॉस एंजिलिस में आयोजित फिल्म ‘Avatar: Fire and Ash’ के वर्ल्ड प्रीमियर में माइली ने एक खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट की। जैसे ही उन्होंने कैमरों के सामने अपना हाथ दिखाया, सोशल मीडिया पर कयास तेज हो गए कि यह उनकी सगाई की अंगूठी है। अब रिपोर्ट्स ने इसे कन्फर्म भी कर दिया है।
2021 में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी:
माइली और मैक्स पहली बार दिसंबर 2021 में एक साथ देखे गए थे। कुछ महीनों बाद अप्रैल 2022 में दोनों की किसिंग तस्वीरें वायरल हुईं, जिसके बाद उनके रिश्ते की चर्चा तेज हो गई। मार्च 2024 की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल एक साथ रहना भी शुरू कर चुका था। करीबी सूत्रों का कहना है कि मैक्स ने माइली की लाइफ में पॉज़िटिविटी और स्थिरता लाई है। वह लाइमलाइट से दूर रहते हैं, जो माइली की पर्सनैलिटी के लिए काफी बेहतर साबित हुआ है।
सिर्फ पार्टनर नहीं, बल्कि म्यूज़िक पार्टनर भी:
माइली और मैक्स न सिर्फ पर्सनल लाइफ में, बल्कि प्रोफेशनल लाइफ में भी एक-दूसरे के बड़े सपोर्टर हैं।दोनों ने माइली के 2023 एल्बम Endless Summer Vacation के गानों ‘Handstand’ और ‘Violet Chemistry’ पर साथ काम किया। मैक्स ने माइली के नौवें स्टूडियो एल्बम ‘Something Beautiful’ के कई ट्रैक्स प्रोड्यूस किए। इसी एल्बम के टाइटल ट्रैक को लिखने में भी उन्होंने योगदान दिया।
पहले भी चर्चा में रहा है माइली का पर्सनल लाइफ:
सगाई की खबर के बाद माइली के पुराने रिश्तों पर भी फैंस की नजरें टिक गई हैं। माइली ने 2018 में हॉलीवुड एक्टर लियाम हेम्सवर्थ से शादी की थी। हालांकि अगस्त 2019 में दोनों का तलाक हो गया था।माइली साइरस और मैक्स मॉरांडो की सगाई ने फैंस के बीच उत्साह भर दिया है। सोशल मीडिया पर कपल को बधाइयों का तांता लग गया है। आने वाले समय में शादी से जुड़ी नई अपडेट्स का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।