शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक बार फिर पटवारी को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी ने फरयादी से खसरा में नाम बदलवाने के लिए 10 हजार रूपए की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरयादी ने लोकायुक्त में कर दी। इधर, लोकायुक्त ने भी शिकायत सही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
खसरा में नाम बदलवाने के नाम पर मांगी थी रिश्वत
दरअसल, शिवपुरी जिले के खनियांधाना के रहने वाले फरयादी हनुमंत सिंह ने पटवारी मनोज निगम को खसरा में नाम बदलवाने के लिए आवेदन दिया। लेकिन पटवारी ने काम करने के बदले 10 हजार रूपए की मांग की। जिसके बाद पटवारी और फरयादी ने सौदा 5 हजार में तय किया । हालांकि पटवारी ने पहले ही फरयादी से 2 हजार रूपए ले लिए थे। तो वही बाकि बची राशि जब फरयादी पटवारी को देने के लिए पहुंचा तो लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
CM ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी रिश्वत लेते, भ्रष्टाचार करते मिले उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये, लोकायुक्त पुलिस मुख्यमंत्री के आदेश का लगातार पालन कर रही है और रिश्वतखोरों को रंगे हाथ पकड़ रही है।