रायपुर। रायपुर, छत्तीसगढ़ में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया, जिससे दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा, 13 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा पुलिस चौकी इलाके की है।
वाहन खराब होने की वजह से सड़क किनारे बैठे थे सवारी:
जानकारी के अनुसार, धमतरी के साहू परिवार के सदस्य तूफान वाहन से जगन्नाथपुरी दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद, वे अमरकंटक होते हुए धमतरी लौट रहे थे। इस दौरान, वाहन में खराबी आ गई, जिसके बाद रात के समय सभी लोग सिलतरा ओवर ब्रिज के पास गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठ गए। तभी एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।
हादसा इतना भयंकर था कि दो नाबालिग बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सिलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।