Abir Gulaal Ban: बॉलीवुड में इन दिनों लगातार ही नई फिल्में रिलीज हो रही है। और कई अपकमिंग फिल्म एक के बाद एक अनाउंस हो रही है। वहीं कुछ समय पहले ही वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल की अनाउंसमेंट की गई थी। लेकिन मंगलवार को पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ जिसमें लगभग 28 टूरिस्टों लोगों की जान चली गई। जिसके बाद पाकिस्तान को लेकर देश में आक्रोश नजर आ रहा है। ऐसे में भारत में रिलीज होने वाली अबीर गुलाल पर बैन लगाने की मांग कर रहे है। वहीं इसे देखते हुए अब (FWICE) यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने भी पाकिस्तानी स्टार्स पर बैन लगाने का ऐलान किया है।
एक्टर ने पहलगाम आतंकी हमले पर किया ट्विट:
वहीं इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक्टर फवाद खान ने भी काफी निंदा की है। उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर ट्विट करते हुए एक्टर ने कहा कि 'पहलगाम में हुए जघन्य हमले के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं, और उनके परिवारों के लिए शक्ति हम इस कठिन समय में सही उपचार की प्रार्थना करते हैं।
इन फिल्मों में किया अभिनय :
'बतादें कि इससे पहले फवाद ने ऐ दिल है मुश्किल और कपूर एंड संस जैसी खूबसूरत हिंदी फिल्मों में अभिनय कर फैन के दिन में जगह बनाई है। हालांकि इसके बाद उन्होंने काफी लंबे समय से कोई फिल्म नहीं किया था। और उनकी अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल को भारत में बैंग कर दिया है।
फिल्म पर राजनितिक सियासत :
बता दें कि पूरे 9 साल बाद फवाद खान ने बॉलीवुड में वापसी की है। फिल्म 'अबीर गुलाल' को मेकर्स 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज करने वाले थे। उनके साथ अबीर गुलाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है जो एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर फवाद खान और उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पर बैन की मांग उठी थी, जिसके बाद गुरुवार को सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया।
फिल्म का विरोध का रहे लोग :
सोशल मीडिया पर #Boycott ट्रेंड हो रहा है। लोग इस फिल्म के कड़े विरोध में हैं क्योंकि इसमें पाक एक्टर फवाद खान हैं। लोगों ने एक्स पर फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी वाले पोस्ट लिखे हैं। वहीं अबीर गुलाल का जब टीजर रिलीज हुआ था तब राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारत में इसकी रिलीज का कड़ा विरोध किया था। मनसे ने खुली चेतावनी दी थी कि वे इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं होने देंगे।