Jamaica: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है और एक खबर में ऐसा आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. जमैका में एक व्यक्ति की मौत हुई थी जो 21 कॉकटेल पीने की कोशिश में था. उसका नाम टिमोथी साउदर्न था और वह इंग्लैंड का निवासी था. वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जमैका गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, टिमोथी ने अपने होटल के कमरे में लौटने से पहले 12 अलग-अलग कॉकटेल पी लिए थे. उन्होंने सुबह से ही ब्रांडी और बीयर पीया था. टिमोथी ने एक चुनौती स्वीकार की थी और वह दो कनाडाई महिलाओं से मिलने के बाद 21 कॉकटेल पीने की कोशिश की. टिमोथी की उम्र 53 साल थी और वह इंग्लैंड के किंग्सटन में रहता था. उनकी मौत के बाद, उनके परिवार ने उन्हें यूके ले जाने के लिए फंड इकट्ठा किए, क्योंकि उनका कोई बीमा कवर नहीं था.
एक रिश्तेदार ने बताया कि टिमोथी ने खुद को ठीक महसूस करने के बाद उल्टी की. वह चिल्लाकर एम्बुलेंस के लिए कहा और जब नर्स से यह पूछा गया कि क्या एम्बुलेंस बुलाई गई है, तो नर्स ने इनकार किया. इस बीच, टिमोथी का शरीर ठंडा होने लगा और नब्ज की जांच में कुछ पता नहीं चला.
Read More:फोनपे ने दी कांग्रेस को चेतावनी- 'तत्काल हटाएं इस तरह के पोस्टर वरना...', गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान आया सामने...