उज्जैन : महाकाल के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को अब सुबह भस्म आरती के बाद निशुल्क नाश्ता दिया जाएगा। जिसकी शुरुआत मंदिर समिति द्वारा आज से कर दी गई है। भक्त टोकन के माध्यम से निःशुल्क अल्पाहार सुविधा का लाभ उठा सकते है। हालांकि इसके लिए सिर्फ दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है। बता दें कि नाश्ता अन्नक्षेत्र में दिया जाएगा।
पोहे वितरण की गई व्यवस्था
बता दें कि महाकाल के दर्शन के लिए आए दिन हजारों की संख्या में भक्त उज्जैन पहुंचते है और भस्म आरती में शामिल होते है। जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए पोहे और मालवा व्यंजन वितरण की व्यवस्था की गई है। भक्त मुफ्त अल्पाहार का लाभ प्रतिदिन भस्म आरती के बाद सुबह 6 से 8 बजे तक उठा सकते है।
दान के माध्यम से संचालित होती हैं सेवाएं
अन्न क्षेत्र प्रभारी मनीष तिवारी ने बताया कि, मंदिर के परिसर में बने काउंटर पर भक्तों को अल्पाहार के कूपन वितरित किये जायेंगे। जिसे दर्शनार्थी अन्नक्षेत्र में जमाकर अल्पाहार ग्रहण कर सकेंगे।श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान के माध्यम से ही संचालित होती हैं।
तीन साल पहले भी थी ऐसी ही व्यवस्था
श्री महाकालेश्वर मंदिर में करीब तीन साल पहले यह व्यवस्था थी कि महाकाल मंदिर में भस्मारती दर्शन के बाद दर्शनार्थियों को चाय-पोहे का नाश्ता दिया जाता था। यह नाश्ता अन्नक्षेत्र में दिया जाता था। यह व्यवस्था उस वक्त शुरू हुई थी, जब अन्नक्षेत्र बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित था और मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ थे। उनके जाने के बाद यह व्यवस्था बंद हो गई।