November OTT Release: ओटीटी प्लेटफार्म पर हर माह मेकर्स दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक शानदार शो और मूवीज लाते है। ताकि दशकों का जमकर एंटरटेनमेंट हो सके। इसी कड़ी में नवंबर माह में भी मेकर्स ने दर्शकों का खास ख्याल रखते हुए थ्रिलर, पॉलिटिक्स, ड्रामा, एक्शन और मिस्ट्री से भरपूर कई शो रिलीज करने जा रहे है। यानी नवंबर में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं इस महीने कौन सी वेब सीरीज होगी रिलीज ...
महारानी सीजन 4 (SonyLIV)
हुमा कुरैशी एक बार ‘महारानी 4’ के जरिए ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए तैयार है। हुमा यानि की रानी भारती इस बार राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखेंगी और प्रधानमंत्री जैसे तगड़े विरोधी से टक्कर लेंगी। “महारानी 4” में इस बार दर्शकों को साजिश, रणनीति और सस्पेंस देखमे को मिलेगा। हुमा कुरैशी का मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 7 नवंबर, 2025 को एक्सक्लूसिवली सोनी लिव पर रिलीज होगा।
दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Netflix)
दिल्ली क्राइम सीज़न 3 इस बार "13 नवंबर" को रिलाज होने जा रहा हैं. जहां शेफाली शाह एक बार फिर डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी बनकर अपराधियों को पकड़ती हुई नजर आएंगी। इस शो के दोनों सीजन ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी तो वही अब दर्शकों को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें कि दिल्ली क्राइम वेब सीरीज की शुरुआत (2019) में हुई थी। जहां 2012 के दिल्ली गैंगरेप मामले की जाँच-पड़ताल को दर्शाया गया था। तो वही सीज़न 2 (2022) में मुख्य ध्यान ख़तरनाक "कच्चा बनियान" गिरोह पर केंद्रित था, जो बुज़ुर्गों को निशाना बनाने वाले नकाबपोश लुटेरों का एक समूह था। इसके साथ ही सीजन 3 में मानव तस्करी की कहानी देखने को मिलेगी।
फैमिली मैन सीजन 3 (Amazon Prime Video)
मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बनाकर वापस आ गए हैं. इस बार ‘फैमिली मैन 3’ में उनका मिशन और भी खतरनाक है. एक तरफ परिवार की जिम्मेदारी, दूसरी तरफ देश के लिए जान दांव पर लगाने का कर्तव्य.मेकर्स के अनुसार द फैमिली मैन' 3 कॉमेडी, एक्शन-थ्रिलर से भरपूर होगा। जिसमे दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा। यह सीरीज 21 नवंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी
स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 (Netflix)
फैंस के लंबे इंतज़ार के बाद ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ सीजन 5 आखिरकार लौट रहा है। यह सीजन दो हिस्सों में रिलीज़ होगा, जिसमें पहला पार्ट 26 नवंबर को आएगा। इस बार कहानी में पहले से ज्यादा सस्पेंस, थ्रिल और इमोशन देखने को मिलेगा। हॉकिन्स की दुनिया में फिर से लौटने का वक्त आ गया है