MP Congress New Office : मध्यप्रदेश बीजेपी के बाद अब एमपी कांग्रेस अपना नया हाईटेक पार्टी कार्यालय बनाने जा रही है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस का नया हाइटेक भवन भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर बनाया जाएगा। जहां नया भवन बनाया जा रहा है वहां अभी फिलहाल कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स है, जिसे तोड़कर नया पार्टी भवन बनाया जाएगा।
हाईटेक होगा नया भवन
प्रदेश कांग्रेस का नया हाईटेक स्टेट हेडक्वार्टर 5 मंजिला होगा। इसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है। नए पार्टी कार्यालय में पार्टी के सभी संगठनों के अपने अपने दफ्तर होंगे। इसके अलावा केंन्द्रीय नेतृत्व के नेताओं को रूकने की विशेष व्यवस्था की जाएगी। पूरा कार्यालय दो एकड़ की भूमि पर बनाया जाएगा। नए भवन में पीसीसी चिफ, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान, आदिवासी, एससी एसटी समेत अन्य संगठनों के कार्यालय बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पार्टी कार्यालय में कैंटीन और आरामदायक बैठक हॉल भी बनाया जाएगा।
पूराने भवन का भी होग उपयोग
प्रदेश कांग्रेस का नया भवन बनने के बाद पुराने भवन में पार्टी प्रकोष्ठों के कार्यालय के लिए उपयोग में लाया जाएगा। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेशभर में पार्टी की संपत्तियों की मैपिंग कराई गई है। मैपिंग की रिपोर्ट दिल्ली आलाकमान को भेजा गया है।
जिलों में भी बनेंगे कार्यालय?
पार्टी सूत्रों की माने तो नया कांग्रेस भवन बनने के बाद जिलों में भी पार्टी कार्यालय बनाए जाएंगे। इसके लिए पुरानी संपत्तियों का पुनरूद्धर किया जाएगा। आपको बता दें कि नए पार्टी भवन में कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। कार्यालय का उपयोग राजनीतिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा। दिल्ली आलाकमान से मंजूरी मिलने के बाद नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।