Morning Breaking: CM विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन का आजछत्तीसगढ़ दौरा है. छत्तीसगढ़ में 5 दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन होगा.
CM साय कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल :
CM विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस कड़ी में सबसे पहले वह 10:10 पर उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मिलने राजभवन जाएंगे, जिसके बाद CM साय 11 बजे सूर्यकिरण एयरोबेटिक शो देखने जाएंगे, और फिर 12: 30 बजे राजनांदगांव रवाना होंगे. वहीं दोपहर 2 बजे वह यहां पर एक आई केयर इंस्टीट्यूट का शुभारंभ करेंगे. जिसके बाद 02:35 पर लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल होंगे, इस कार्यक्रम के ठीक बाद CM 04:30 बजे तक राजधानी लौटेंगे, और आखिर में 05:00 बजे राज्य अलंकरण एवं रजत महोत्सव के समापन में शिरकत करेंगे.
उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन आज आएंगे छत्तीसगढ़:
उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन का आजछत्तीसगढ़ दौरा है. इस बीच उपराष्ट्रपति रायपुर और राजनांदगांव के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे उपराष्ट्रपति राजभवन से सेंध लेक जाएंगे, और सेंध लेक में आयोजित एयर शो में शामिल होंगे, फिर 12:35 को रायपुर एयरपोर्ट से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. बता दें कि, राजनांदगांव में वह लखपति दीदी सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से सीधा राज्योत्सव मैदान जाएंगे, और इस बीच उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन, CM साय और स्पीकर डॉ रमन सिंह राज्योत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे.
राज्योत्सव का आज समापन:
छत्तीसगढ़ में 5 दिवसीय राज्योत्सव का आज समापन होगा. इस समापन समारोह में उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे. इसके साथ ही राज्यपाल रमेन डेका और CM साय भी साथ में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक आज पार्श्वगायक कैलाश खेर अपने सुरों का जादू बिखरेंगे. इस बीच इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा कलाकार पूनम विराट तिवारी आज रंग छत्तीसा की प्रस्तुति देंगी.इस राज्योत्सव का आयोजन 5 दिनों तक आम जनता के लिए हुआ था. योजनाओं की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक आयोजनों के साथ खान - पान की भी व्यवस्था की है, और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला को राज्योत्सव के माध्यम से प्रदर्शित किया गया.