Morning Breaking: कांग्रेस संगठन सृजन अभियान पर दिल्ली में अहम बैठक, रायपुर में ड्राई-डे के बावजूद अवैध शराब बिक्री, पुलिस तबादले स्थगित, छत्तीसगढ़ करेगा खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी।
ड्राई-डे के बावजूद रायपुर में अवैध शराब बिक्री:
गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित ड्राई-डे के बावजूद रायपुर में अवैध शराब की बिक्री सामने आई है। पुलिस ने तेलीबांधा, पुरानी बस्ती और खमतराई थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब के पव्वे और हजारों रुपये नकद जब्त किया गया है। वहीं चोरी-छिपे शराब बेचने का नेटवर्क उजागर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ड्राई-डे उल्लंघन पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
TI से आरक्षक तक के तबादला आदेश स्थगित:
रायपुर पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने बड़ा प्रशासनिक आदेश जारी किया है। TI से लेकर आरक्षक स्तर तक के सभी तबादला आदेश स्थगित कर दिए गए हैं। कमिश्नर प्रणाली लागू होने से पूर्व के सभी आदेश रद्द नवीन पदस्थापना पर रवानगी पर रोक कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता यह आदेश लिखित रूप में जारी किया गया है। रायपुर में “विजिबल पुलिसिंग” अभियान कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए रायपुर पुलिस ने “विजिबल पुलिसिंग” अभियान चलाया। संवेदनशील इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग असामाजिक तत्वों और संदिग्ध समूहों की जांच अड्डेबाजी करने वालों पर सख्त निगरानी रख रही है, पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
छत्तीसगढ़ करेगा खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स 2026 की मेजबानी:
छत्तीसगढ़ को एक बड़ी खेल उपलब्धि मिली है। राज्य फरवरी 2026 में होने वाले खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स की मेजबानी करेगा। खेलों में: कुश्ती, फुटबॉल, हॉकी, वेटलिफ्टिंग, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, तैराकी कबड्डी और मलखम्ब प्रदर्शनी खेल होंगे, रायपुर, बिलासपुर और नारायणपुर में आज से विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू राज्य दल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।
कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान, दिल्ली में हुई अहम बैठक:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज सहित वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद जानकारी दी गई कि भूपेश बघेल दोपहर 01:45 बजे और दीपक बैज 02:00 बजे दिल्ली से रायपुर लौटेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर दोनों नेता मीडिया से बातचीत कर संगठनात्मक रणनीति की जानकारी देंगे।
SEAT26 भर्ती परीक्षा का फर्जी निर्देश पत्र वायरल:
सहायक शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा SEAT26 का फर्जी निर्देश पत्र वायरल होने का मामला सामने आया है। CG Vyapam कंट्रोलर हिमांशु अग्रवाल की शिकायत की है, और थाना राखी, नया रायपुर में FIR दर्ज कराया है। इसके साथ ही अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस अभ्यर्थियों से केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करने की अपील की गई है।
सीडी कांड कांग्रेस जाएगी हाईकोर्ट:
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में कांग्रेस अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने जा रही है। सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की है, और मार्च 2025 में CBI कोर्ट ने भूपेश बघेल को बरी किया था। CBI ने फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटिशन दाखिल की है , साथ ही इस मामले पर राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है।