Santosh Majhi Resigns: नितीश कैबिनेट से इस्तीफा देने पर संतोष मांझी ने एक बड़ा बयान जारी किया हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि मैं अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेजे हैं. उनका इस्तीफा देने का कारण एक ही हैं. उनको विलय करने के लिए एक प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. उनके कार्यकर्ताओं, विधायकों और सभी से बात की और सभी ने इनकार कर दिया. यह प्रस्ताव उनके लिए जेडीयू की तरफ से आया था. हम सभी जेडीयू की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन हमारी पार्टी भी कुछ मुद्दों को लेकर बनी हैं, इस लिए हम सभी ने संघर्ष का रास्ता चुने और हमने विलय का प्रस्ताव को इनकार कर दिया.
Read More:ED ने अरविंद सिंह को कोर्ट में किया पेश, जिस हालत में किए थे गिरफ्तार उसी हालत में पहुंचें कोर्ट
संतोष मांझी ने कहा:
एनडीए में जाने के सवाल पर संतोष मांझी ने अपना बयान दिया है कि इस पर अभी कोई भी फैसला नहीं लिया गया हैं. हम सभी अकेले भी चुनाव लड़ सकते हैं. इसके आगे क्या होगा सभी से बात-चित करके फैसला लिया जाएगा. हमारी पार्टी ने खुद को महागठबंधन से अलग कर दिए हैं. हमलोग तो साथ में ही रहना चाहते है लेकिन बड़ी पार्टियां हमें रखना नहीं चाहती हैं तो हमें महागठबंधन से अलग होने का फैसला लिया हूं.
नीतीश कुमार को मनाने और समझाने ने सवाल पर संतोष मांझी ने कहा:
संतोष मांझी ने कहा है कि जब आपका अस्तित्व बना रहने का संभावना नहीं होती, तब आपको नीतीश कुमार को मनाने और समझाने की कोशिश करनी चाहिए। इसलिए हमने पार्टी को अलग होने का निर्णय लिया है। हमारी आखिरी मीटिंग से पहले भी हमारे सामने एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। संतोष मांझी ने कहा है कि एक बार जब इस्तीफा दे दिया जाता है, तो फिर उसे वापस लेने की संभावना नहीं होती।
बताया गया है कि बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन (मांझी) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस घटना के बाद सियासी गतिरोध तेज हो गया है। सोमवार को ही जीतन राम मांझी ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाग नहीं लेने की घोषणा की थी। उन्हें विपक्षी दलों की बैठक में निमंत्रण नहीं मिला था, जिसके कारण उन्होंने नाराजगी जताई थी.
Read More:मलयालम सिनेमा के मशहूर एक्टर कज़ान खान अब नहीं रहे, दिल के दौरे के कारण हुआ मौत