दिल्ली। देश के पांच राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए हैं। जिसमें बीजेपी ने भारी बहुमत प्राप्त की है। इनमें से तीन राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। भापजा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से अपने नाम जीत दर्ज कराई है। हालांकि अब तक इन राज्यों में सीएम फेस निर्धारित नहीं किया गया है। इस चहरे के निर्धारण के लिए भाजपा द्वारा बैठकें की जा रही हैं। लेकिन अगर देखा जाए तो अभी इन राज्यों में जीत पीएम मोदी के पेस पर हांसिल की गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी के फेस पर हांसिल इस जीत का श्रेय मोदी को देने के लिए भाजपा कल सुबह 09 बजे संसदीय दल की बैठक आयोजित करने जा रही है। जिसमें पीएम मोद को इस प्रचंड जीत के लिए सम्मानित किया जाएगा।